About Me

My photo
Delhi, देहरादून, उत्तराखंड, India
एक दिशा, एक एहसास, नयी शुरुआत और एक कोशिश...यहीं से शुरू है यह छोटा सा प्रयास...अपनी अनुभूतियों के निर्झर स्रोत को एक निश्चल और अंतहीन बहाव देने का...

Tuesday, August 17, 2010

शब्द संचारी...

प्रेम व ज्ञान
समाज सुविचारी
शब्द संचारी।

Monday, August 16, 2010

इन्द्रधनुष...

मेघ चादर
हटा रहा रंगीला
इन्द्रधनुष।

Friday, August 13, 2010

वर्षा बहार...

झूमें सुमन
भीगी सजी बगिया
वर्षा बहार ।

नट्खट सावन...

सावन गिरे
खेले वसुधा पर
नटखट सा ।

सावन...

बून्दें बरसी
रिमझिम सी गाती
भीगे पवन ।

अमलतास...

निर्झर झरें
फूल अमलतास
पीले बिछौने ।

Sunday, August 8, 2010

तितली...

तितली प्यारी
इठलाती झूमती
पी मकरन्द।